वीडियो: मां मनसा देवी मंदिर में बड़ा हादसा। टूटा हाई वोल्टेज तार, मची भगदड़, कई की मौत की आशंका

मां मनसा देवी मंदिर में बड़ा हादसा। टूटा हाई वोल्टेज तार, मची भगदड़, कई की मौत की आशंका

  • धर्मनगरी में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में मची अफरा-तफरी, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के चलते मंदिर मार्ग पर भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस और प्रशासन की टीमें तेजी से जुटी हुई हैं।

देखें वीडियो:-

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और घायलों का हालचाल भी लिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।”

भगदड़ की घटना में कुल 35 लोग घायल हुए हैं जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है।- प्रमेंद्र डोबाल, हरिद्वार एसएसपी

हादसे की बड़ी वजह अत्यधिक भीड़ और संकरी गली में श्रद्धालुओं की आवाजाही को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को जलाभिषेक के बाद भी हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु रुके हुए हैं।

शनिवार और रविवार की छुट्टियों के चलते भी शहर में भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ा। जिस रास्ते पर हादसा हुआ, वह सामान्यतः बंद रहता है, लेकिन आज भीड़ को उसी मार्ग से भेजा जा रहा था, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भी भगदड़ की पुष्टि की है और बताया कि मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे व्यवस्थाएं कई बार चरमराने लगती हैं।