बिग ब्रेकिंग: देहरादून में डेंगू का कहर जारी। अब तक 229 केस, 19 एक्टिव मरीज, हर वार्ड में अलर्ट

देहरादून में डेंगू का कहर जारी। अब तक 229 केस, 19 एक्टिव मरीज, हर वार्ड में अलर्ट

  • डेंगू के खिलाफ मैदान में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें, फॉगिंग से लेकर घर-घर सर्वे तक अभियान तेज

देहरादून। राजधानी देहरादून में मानसून सीजन के साथ डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को डेंगू के 3 नए केस सामने आए, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है। इनमें से 19 मरीज अभी भी एक्टिव हैं, जिनमें से अधिकतर अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि एक मरीज होम आइसोलेशन में है।

देहरादून जिले के डेंगू नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि अब तक 12,609 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 229 डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह है कि डेंगू से अब तक कोई मौत नहीं हुई है और 210 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

डॉ. राणा ने बताया कि संक्रमितों में 117 स्थानीय और 112 अन्य जिलों से आए मरीज शामिल हैं। आने वाले समय में तापमान के उतार-चढ़ाव के अनुसार डेंगू का प्रभाव बढ़ भी सकता है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अलर्ट मोड में हैं।

रोकथाम के लिए हर वार्ड में अभियान तेज

डेंगू की रोकथाम के लिए देहरादून के हर वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीमें, आशाएं और वॉलिंटियर्स मिलकर सोर्स रिडक्शन अभियान चला रहे हैं।

  • अब तक 556,874 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें से 1,218 घरों में डेंगू लार्वा पाए गए।
  • 2,310,466 कंटेनरों की जांच में 1,343 कंटेनर डेंगू लार्वा युक्त मिले।
  • वॉलिंटियर्स की मदद से 643,396 घरों का अतिरिक्त सर्वे किया गया।

जहां भी डेंगू पॉजिटिव केस सामने आ रहा है, वहां तत्काल फॉगिंग, लार्वा साइट का छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मरीजों को मच्छरदानी और मॉस्किटो रेपेलेंट भी वितरित किए जा रहे हैं।

संक्रमण के स्रोत पर सीधा हमला

डॉ. राणा के अनुसार एडीज मच्छर मुख्यतः नारियल के खोल, टायर, गमले, कूलर, पानी की टंकी और छत पर जमा पानी में पनपता है। विभाग की टीमें इन सभी स्रोतों पर विशेष ध्यान दे रही हैं।

इसके अलावा सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डेंगू के लिए अलग वार्ड रिज़र्व रखें, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।