वीडियो: हरिद्वार में कांवड़ियों पर पुलिस ने बरसाए लठ, देखें वीडियो….

हरिद्वार में कांवड़ियों पर पुलिस ने बरसाए लठ, देखें वीडियो….

हरिद्वार। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में एक बार फिर से कुछ कांवड़ियों का नियमों की धज्जियां उड़ाते वीडियो सामने आया है।

वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवाओं को बाइक को डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड ले जाते हुए देखा जा सकता है। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हालात काबू से बाहर हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

देखें वीडियो:-

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क के एक तरफ लंबा जाम लगा हुआ था, जबकि दूसरी तरफ सड़क खाली थी। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ कांवड़िए बाइक को उठाकर डिवाइडर के ऊपर से ले जाने लगे और रॉन्ग साइड में घुस गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकना चाहा, तो वे नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चलाईं।

हालांकि, इसके बावजूद एक युवक बाइक स्टार्ट कर गलत दिशा में तेज़ी से फरार हो गया, और पुलिस उसे रोक नहीं पाई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

इससे पहले भी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून तोड़ने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही कांवड़ियों द्वारा चश्मे की एक दुकान में तोड़फोड़ की गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा बहादराबाद टोल प्लाजा पर भी पुलिस और कांवड़ियों के बीच झड़प हुई थी, जहां पथराव में एक दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।