देहरादून में मैक्स अस्पताल ने रचा नया कीर्तिमान, 68 वर्षीय महिला की जान लीडलेस पेसमेकर से बचाई

देहरादून में मैक्स अस्पताल ने रचा नया कीर्तिमान, 68 वर्षीय महिला की जान लीडलेस पेसमेकर से बचाई

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और मील का पत्थर पार किया है।

अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उन्नत तकनीक लीडलेस पेसमेकर के माध्यम से 68 वर्षीय महिला की जान बचाने में सफलता प्राप्त की। महिला को कम्पलीट हार्ट ब्लॉकेज और अत्यधिक धीमी हृदय गति (सिर्फ 42 बीट्स प्रति मिनट) की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया था।

मरीज गीता कठैत, जो देहरादून की निवासी हैं, को अचानक चक्कर आने और कमजोरी के कारण मैक्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया। हृदय गति सामान्य से काफी कम होने के कारण तत्काल इलाज जरूरी था।

डॉ. पुनिश सदाना और डॉ. प्रीति शर्मा, दोनों निदेशक – कार्डियक साइंसेस, के नेतृत्व में अस्पताल की कार्डियोलॉजी टीम ने निर्णय लिया कि उन्हें Avier VR Leadless Pacemaker प्रत्यारोपित किया जाए।

डॉ. पुनिश सदाना ने बताया, “पारंपरिक पेसमेकर में सीने में चीरा लगाकर तारों को हृदय से जोड़ा जाता है, जबकि लीडलेस पेसमेकर को बिना चीरे, सिर्फ कैथेटर के माध्यम से दाहिनी जांघ की नस (फीमरल वेन) से प्रत्यारोपित किया जाता है। यह प्रक्रिया न्यूनतम इनवेसिव होती है और मरीज के लिए अधिक सुरक्षित और आरामदायक होती है।”

डॉ. प्रीति शर्मा ने कहा, “लीडलेस पेसमेकर तकनीक उन मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जो वृद्ध हैं या जिन्हें संक्रमण या नसों से जुड़ी समस्याओं का खतरा अधिक होता है। यह इलाज न केवल सर्जरी के जोखिम को घटाता है, बल्कि रिकवरी को भी तेजी से बेहतर बनाता है।”

यह पूरी प्रक्रिया सफल रही और मरीज को मात्र तीन दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह उपलब्धि न केवल मैक्स अस्पताल देहरादून की मेडिकल दक्षता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब उत्तराखंड में भी उच्चस्तरीय और आधुनिक हृदय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके लिए पहले मरीजों को दिल्ली या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था।

मैक्स हेल्थकेयर

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड देश के अग्रणी हेल्थकेयर नेटवर्क्स में से एक है, जो 22 अत्याधुनिक अस्पतालों और 5,000 से अधिक बेड्स के साथ कार्यरत है।

मैक्स देहरादून के अलावा दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा जैसे शहरों में अपनी सेवा दे रहा है। संस्था का उद्देश्य क्लिनिकल एक्सीलेंस और मरीजों की देखभाल में सर्वोच्च मानक स्थापित करना है।