बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, कुमाऊं में भारी वर्षा का अलर्ट, मतदान पर भी पड़ेगा असर

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, कुमाऊं में भारी वर्षा का अलर्ट, मतदान पर भी पड़ेगा असर

देहरादून। उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय इलाकों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर के समय तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं क्षेत्र में आज भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

राज्य के पर्वतीय जिलों, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी और देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। येलो अलर्ट नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए जारी किया गया है।

मतदान के दिन मौसम बनेगा चुनौती

आज प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश मतदाताओं के लिए चुनौती बन सकती है। हालाँकि, कुछ इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना भी जताई गई है।

नैनीताल जिले में बुधवार को हुई बारिश के चलते 5 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवाजाही प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिनभर देहरादून और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं।