हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान चलती बाइकों में लगी आग, बड़ा हादसा टला
हरिद्वार। कांवड़ मेले के अंतिम चरण में मंगलवार को हरिद्वार में दो अलग-अलग स्थानों पर चलती बाइकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं।
गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर और केबल पुल पर हुई इन घटनाओं ने क्षणभर में अफरा-तफरी मचा दी। हालांकि, दोनों ही मामलों में बाइक सवार कांवड़िए समय रहते बाइक से उतर गए और बड़ी जनहानि होने से बच गई।
गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर: पानी की बोतल से बुझाने की कोशिश, ट्रक ड्राइवर की मदद से आग पर काबू
घटना मंगलवार दोपहर की है, जब एक कांवड़िए की चलती बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। मौके पर मौजूद ड्यूटी अफसर एडिशनल टीएसआई दीवान सिंह तोमर और कांस्टेबल टीपी शेर सिंह ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों और एक ट्रक चालक की मदद से अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पाया गया। इस प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
केबल पुल: बाइक बनी आग का गोला, पुलिस ने तत्परता दिखाई
सोमवार शाम को हरिद्वार के केबल पुल पर भी इसी तरह की घटना सामने आई। एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। पुलिस ने तुरंत दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग पर काबू पा लिया गया और यहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एसएसपी की प्रतिक्रिया
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा, “उत्तराखंड पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है। बाइक में आग लगने की दोनों घटनाओं में पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हमारी कोशिश है कि कांवड़ मेला पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।”
मेले का अंतिम दिन, भीड़ चरम पर
आज कांवड़ मेले का अंतिम दिन है और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा है। कल बुधवार को अधिकतर कांवड़िए अपने गंतव्य स्थानों पर जल चढ़ाएंगे। ऐसे में प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्थाएं संभाल रहा है।