कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डोईवाला क्षेत्र के स्कूलों में 22 और 23 जुलाई को अवकाश घोषित
देहरादून। कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और सुरक्षा के दृष्टिगत देहरादून जनपद के डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कुछ स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 व 23 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
डोईवाला के उप जिला अधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, कांवड़ यात्रा के चलते दूधली, डोईवाला, भानियावाला और माजरीग्रान्ट जैसे क्षेत्रों में मुख्य मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों से होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही हो रही है। इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30, 33, 34 एवं 72 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इन क्षेत्रों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों, समस्त शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश छात्रों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन और कार्मिकों पर भी समान रूप से लागू होगा। प्रशासन ने सभी संबंधित संस्थानों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
देखें आदेश:-