उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी। सावधान रहने की सलाह
Weather Alert: उत्तराखंड में आगामी तीन दिन भारी बारिश से सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 जुलाई को राज्य के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढ़ने, सड़कें बाधित होने और जलभराव जैसी स्थितियों की आशंका जताई गई है।
यह भी देखें:-
20 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अत्यधिक वर्षा के चलते विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और जलभराव की संभावना है।
22 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और आम जनता से बिना जरूरत यात्रा से बचने, पहाड़ी इलाकों में न जाने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।