बड़ी खबर: हरिद्वार में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ का असर। ‘सतीश’ के भेष में घूम रहा ढोंगी ‘सलीम’ गिरफ्तार

हरिद्वार में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ का असर। ‘सतीश’ के भेष में घूम रहा ढोंगी ‘सलीम’ गिरफ्तार

रुड़की। उत्तराखंड पुलिस का “ऑपरेशन कालनेमि” ढोंगी बाबाओं और फर्जी साधुओं के खिलाफ लगातार प्रहार कर रहा है।

इसी कड़ी में हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो सतीश नाम बताकर भीख मांग रहा था, जबकि जांच में उसका असली नाम सलीम पुत्र हनीफ (निवासी रायसी, लक्सर) सामने आया।

पुलिस को ग्राम सुनहेटी आलापुर के ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति साधु के वेश में गांव में घूमकर भिक्षा मांग रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी इकबालपुर उप निरीक्षक नितिन बिष्ट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने लाया।

पूछताछ में उसने पहले खुद को “सतीश” बताया, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसकी असली पहचान उजागर हो गई। पुलिस ने उसे संदिग्ध गतिविधियों व पहचान छुपाने के आरोप में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर चालानी कार्रवाई की है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी बाबाओं और ढोंगी साधुओं के खिलाफ सख्त अभियान जारी है।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि, “नाम और पहचान छिपाकर जनता को भ्रमित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन कालनेमि लगातार जारी रहेगा और कोई भी ढोंगी बाबा बख्शा नहीं जाएगा।”