विशेष रिपोर्ट: जनसेवा में समर्पित डीएम सविन बंसल। देरी पर माफी, फैसले जनहित में जारी

जनसेवा में समर्पित डीएम सविन बंसल। देरी पर माफी, फैसले जनहित में जारी

  • स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल का संवेदनशील रुख
    थोड़ा विलंब हुआ, पर सेवाभाव नहीं रूका। डीएम ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, दिए कई जनहितकारी निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल अक्सर प्रशासनिक सख्ती के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गुरुवार को उनका संवेदनशील चेहरा देखने को मिला।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के साथ बैठक में देर से पहुंचने पर उन्होंने हाथ जोड़कर क्षमा याचना की। यह देरी भी वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनने के कारण हुई थी।

बैठक में पहुंचते ही डीएम बंसल ने सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों में इन उत्तराधिकारियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने का आदेश दिया।

साथ ही, आवासीय भूमि आवंटन से संबंधित मुद्दे पर भी तत्परता दिखाई और नगर आयुक्त से व्यक्तिगत तौर पर फोन पर बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसेवा को प्राथमिकता देने वाला प्रशासनिक चेहरा

बैठक में डीएम को जानकारी दी गई कि वर्ष 2021 में पेंशन में हुई वृद्धि के एरियर का भुगतान अब तक 10 उत्तराधिकारियों को नहीं हुआ है, जिस पर उन्होंने तत्काल मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिया कि भुगतान में कोई देरी न हो।

स्वास्थ्य सेवाओं में भी मिलेगी विशेष सुविधा

डीएम बंसल ने दून जैसे बड़े अस्पतालों में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पंजीकरण काउंटर बनाने और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

डीएम बंसल की ओर से लिए गए प्रमुख निर्णय और पहल:

  • स्मारकों के संरक्षण के लिए बेहतर प्रबंध – सेनानियों के शिलापटों और स्मारकों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण के निर्देश।
  • महत्वपूर्ण स्थलों का नामकरण सेनानियों के नाम पर – सभी संबंधित विभागों को पत्राचार करने के निर्देश।
  • खाराखेत का सौंदर्यीकरण – नमक आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक स्थल की डीपीआर तैयार, कार्य जल्द शुरू होगा।
  • पुरानी जेल में स्मारकों का विकास – सुंदरीकरण कार्यों को मिली स्वीकृति।
  • बांगखाला में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर द्वार का निर्माण – एमडीडीए को निर्देशित किया गया।
  • परिवहन निगम के कर्मचारियों की शिकायतों पर सख्त रुख – अभद्रता की शिकायत पर महाप्रबंधक को पत्र भेजा, कार्रवाई तय।

बैठक में मौजूद अधिकारी

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, उपजिलाधिकारी सदर अपर्णा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।