झंडा बाज़ार में ज्वैलरी की दुकान में सेंध। ताले काटकर 2.5 लाख की नकदी उड़ा ले गए चोर
देहरादून। झंडा बाज़ार स्थित पिंकी ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले काटकर भीतर घुसते हुए 2.5 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात स्थानीय व्यापारियों में भय और आक्रोश का कारण बन गई है।
घटना की जानकारी सबसे पहले Style कलेक्शन के स्वामी सरबजीत सिंह द्वारा दी गई, जिसके बाद व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज मैसोंन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने तुरंत खुरबुरा चौकी जाकर पुलिस इंचार्ज पंकज से मुलाकात की और रिपोर्ट दर्ज करवाई। साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की गई।
निरीक्षण के समय व्यापारी संघ के संरक्षक रवि मल्होत्रा, मक्खन पाजी समेत अनेक व्यापारीगण भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।