बड़ी खबर: चिन्यालीसौड़ में डंपर खाई में गिरा। एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

चिन्यालीसौड़ में डंपर खाई में गिरा। एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां एक डंपर (UK10C 8081) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ को थाना धरासू के माध्यम से अलर्ट किया गया। तत्पश्चात उपनिरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में SDRF की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। साथ ही, SDRF पोस्ट उजेली, उत्तरकाशी से भी एक अन्य रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया।

डंपर में कुल तीन लोग सवार थे। SDRF टीम ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक का शव भारी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे से निकाल कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

घायलों का विवरण

  1. सूरज सिंह (26 वर्ष), निवासी ग्राम कुमराडा — गंभीर रूप से घायल। प्राथमिक उपचार के बाद CHC चिन्यालीसौड़ से दून अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया।
  2. रामशंकर (50 वर्ष), निवासी ग्राम रोंतल — वाहन में फंसे हुए थे। कठिन परिस्थितियों में एसडीआरएफ द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया।

मृतक की पहचान

  • अजय सिंह (25 वर्ष), निवासी ग्राम कुमराडा — हादसे में मौके पर ही मृत्यु हो गई।

SDRF की त्वरित कार्रवाई और समन्वय से घायलों को समय रहते चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।