16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में बंटा हरिद्वार। दून से रूट डाइवर्ट, देखें ट्रैफिक प्लान….
- चार हजार पुलिस-अर्द्धसैनिक बल तैनात
- हरिद्वर में पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभिाजित किया है।
हरिद्वार। शुक्रवार से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब चार हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।
मेले में तैनात फोर्स को बुधवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय भवन में ब्रीफ किया गया। पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभिाजित किया है।
एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी।
वी मुरुगेशन ने निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा एक बड़ी चुनौती है, जिसे हम सबको मिलकर सकुशल संपन्न कराना है। कहा कि सभी जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखें और अफवाहों को फैलने से रोकें।
कोई घटना छोटी नहीं होती, सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। एडीजी एपी अंशुमान ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले कंटेंट पर विशेष निगरानी रखें
आईजी एनएस नपच्याल ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था का प्रबंधन हर छोटे व बड़े मेलों में महत्वपूर्ण है। यातायात की मॉनटरिंग 24 घंटे की जाए।
आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें। यातायात प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए।
डीएम और एसएसपी ने ये दिए निर्देश
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी विभागों में आपसी समन्वय जरूरी है। पुलिस प्रशासन एक कड़ी है। हमें मिलकर कार्य करना है। हमारा लक्ष्य कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी जवान रेनकोट, डंडे, टॉर्च, ओआरएस, नींबू पानी जैसी आवश्यक वस्तुएं अपने साथ रखें।
थकान और दबाव के बीच भी पुलिस को संयम और सेवा भाव से कार्य करना है। बताया कि ड्यूटी दो पालियों में सुबह सात से शाम आठ और शाम सात से सुबह आठ बजे तक होगी।
सभी कर्मियों को अपने-अपने जोनल अधिकारियों का नंबर अपने पास रखना अनिवार्य है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में निजी वाहन वर्जित हैं। ड्यूटी स्थल पर बिना प्रतिस्थानी के कोई नहीं हटेगा। किसी भी घटना की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दें।
इतनी फोर्स मेले में रहेगी तैनात
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि,
- कांवड़ मेले में एक एसपी
- 14 एएसपी
- 28 सीओ
- 57 निरीक्षक
- एसआई, एएसआई 370
- यातायात निरीक्षक सात,
- टीएसआई/ एएसआई 29
- हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 70
- हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 1146
- 171 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल
- 114 रिजर्व, पीएसी-आईआरबी 10 कंपनियां
- अर्द्धसैनिक बल की नौ कंपनियां
- एटीएस दो टीमें
- घुड़सवार पुलिस आठ टीमें
- बीडीएस
- स्वान दल की छह टीमें
- SDRF, NDRF की 10 टीमें
- ड्रोन 11
- फायर सर्विस की 23 टीमें
- 700 होमगार्ड
- 313 पीआरडी
- 742 एसपीओ तैनात किए गए हैं।
कांवड मेला के दृष्टिगत दिनांक 11/07/2025 से 23/07/2025 तक Traffic Advisory
सामान्य दिनों में देहरादून से जाने वाले वाहनों हेतु यातायात प्लान – दिनांक 11/07/2025 से 19/07/2025 तक
- देहरादून शहर से दिल्ली जाने वाहनों हेतु रुट – ISBT (देहरादून) – छुटमलपुर – देवबन्द – रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर) – मेरठ – दिल्ली ।
- देहरादून शहर से हरिद्वार जाने वाहनों हेतु रुट– रिस्पना पुल से जोगीवाला – नेपाली फार्म – हरिद्वार ।
- देहरादून शहर से सहारनपुर जाने वाहनों हेतु रुट– ISBT (देहरादून) – छुटमलपुर – सहारनपुर ।
- देहरादून शहर से हल्द्वानी / नैनीताल / कुंमाऊ के अन्य जनपदों में जाने वाले वाहनों हेतु रुट – रिस्पना- जोगीवाला – नेपाली फार्म – हरिद्वार – नजीबाबाद – हल्द्वानी / नैनीताल /अन्य जनपद ।
- देहरादून शहर से पौडी / रुद्रप्रयाग / चमोली जाने वाले वाहनों हेतु रुट– रिस्पना पुल से – जोगीवाला – भानियावाला – रानीपोखरी – ऋषिकेश – भद्रकाली – तपोवन – व्यासी – श्रीनगर – पौडी / रुद्रप्रयाग /चमोली
- देहरादून शहर से टिहरी / उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों हेतु रुट– देहरादून– मसूरी – सुआखोली / धनोल्टी – चम्बा – उत्तरकाशी / टिहरी ।
- देहरादून शहर से यमुनोत्री / गंगोत्री जाने वाले वाहनों हेतु रुट – शिमला बाईपास से धूलकोट से– विकासनगर- नैनबाग –नौगांव – बडकोट – यमुनोत्री / गंगोत्री ।
डाक कांवड के दौरान देहरादून से जाने वाले वाहनों हेतु यातायात प्लान – दिनांक 20/07/2025 से 23/07/2025 तक
- देहरादून शहर से दिल्ली जाने वाहनों हेतु रुट– ISBT (देहरादून) – छुटमलपुर – सहारनपुर – शामली – बागपत – दिल्ली ।
- ISBT (देहरादून)– छुटमलपुर – सहारनपुर – सरसावा – करनाल – सोनीपत – दिल्ली
- देहरादून शहर से हरिद्वार जाने वाहनों हेतु रुट रिस्पना – जोगीवाला – नेपाली फार्म – हरिद्वार ।
- देहरादून शहर से सहारनपुर जाने वाहनों हेतु रुट आईएसबीटी – छुटमलपुर – सहारनपुर ।
- देहरादून शहर से हल्द्वानी / नैनीताल / कुंमाऊ के अन्य जनपदों में जाने वाले वाहनों हेतु रुट – रिस्पना – जोगीवाला – भानियावाला तिराहा –रानीपोखरी – मनि-इच्छा मन्दिर तिराहा – गुजराडा मार्ग से नरेन्द्र नगर – चम्बा – पुरानी टिहरी रोड – टिहरी डेम – टिपरी – जाखणीधार – पोखाल – दुगड्डा से मलेथा – श्रीनगर – कर्णप्रयाग – हल्द्वानी / नैनीताल / कुमांऊ के अन्य जनपद ।
- रिस्पना पुल – जोगीवाला – भानियावाला तिराहा –रानीपोखरी – मनि-इच्छा मन्दिर तिराहा – गुजराडा मार्ग से नरेन्द्र नगर – चम्बा – पुरानी टिहरी रोड – टिहरी डेम – टिपरी – जाखणीधार – पोखाल – दुगड्डा से मलेथा – श्रीनगर – पौडी – सतपुली –कोटद्वार – नजीबाबाद से हल्द्वानी / नैनीताल / कुमांऊ के अन्य जनपद ।
- देहरादून – सहारनपुर – देवबन्द – शामली – मेरठ – बिजनौर – धामपुर – काशीपुर होते हुए अपने गंतव्य के लिये जा सकेंगे ।
- देहरादून शहर से टिहरी / उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों हेतु रुट देहरादून – मसूरी – सुआखोली / धनोल्टी – चम्बा – उत्तरकाशी / टिहरी ।
- देहरादून शहर से यमुनोत्री / गंगोत्री जाने वाले वाहनों हेतु रुट – शिमलाबाईपास से धूलकोट से विकासनगर- नैनबाग –नौगांव – बडकोट – यमुनोत्री / गंगोत्री ।
विकासनगर से जाने वाले वाहनों हेतु सामान्य दिनों का यातायात प्लान दिनांक 11/07/2025 से 19/07/2025 तक
- विकासनगर से सहारनपुर / दिल्ली जाने वाले वाहनों हेतु रुट– विकासनगर – हर्बर्टपुर – दर्रारेट – छुटमलपुर – देवबन्द – रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर) – मेरठ – दिल्ली।
- विकासनगर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हेतु रुट – विकासनगर– धूलकोट – शिमलाबाईपास रोड – आईएसबीटी – रिस्पना – जोगीवाला – नेपाली फार्म – हरिद्वार ।
- विकासनगर से हल्द्वानी / नैनीताल / कुंमाऊ के अन्य जनपदों में जाने वाले वाहनों हेतु रुट विकासनगर– धूलकोट – शिमलाबाईपास रोड – ISBT (देहरादून) – रिस्पना – जोगीवाला – नेपाली फार्म – हरिद्वार – नजीबाबाद – हल्द्वानी / नैनीताल /अन्य जनपद ।
- विकासनगर से पौडी / रुद्रप्रयाग / चमोली जाने वाले वाहनों हेतु रुट – विकासनगर– धूलकोट – शिमलाबाईपास रोड – ISBT (देहरादून) – रिस्पना – जोगीवाला – भानियावाला – रानीपोखरी – ऋषिकेश – भद्रकाली – तपोवन – व्यासी – श्रीनगर – पौडी / रुद्रप्रयाग /चमोली
- विकासनगर से टिहरी जाने वाले वाहनों हेतु रुट– विकासनगर– यमुनापुल – कैम्पटी – मसूरी – धनोल्टी – चम्बा –टिहरी।
- विकासनगर से उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों हेतु रुट– विकासनगर– यमुनापुल – नैनबाग- नौगांव – बडकोट– उत्तरकाशी ।
- विकासनगर से यमुनोत्री / गंगोत्री जाने वाले वाहनों हेतु रुट – विकासनगर- नैनबाग –नौगांव – बडकोट – यमुनोत्री / गंगोत्री ।
विकासनगर से डाक कांवड के दौरान यातायात प्लान दिनांक 20/07/2025 से 23/07/2025 तक
- विकासनगर से सहारनपुर / दिल्ली जाने वाले वाहनों हेतु रुट – विकासनगर – हर्बर्टपुर – कुल्हाल – कालाआम – करनाल – सोनीपत – दिल्ली ।
- विकासनगर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हेतु रुट– विकासनगर– धूलकोट – शिमलाबाईपास रोड – ISBT (देहरादून) – रिस्पना – जोगीवाला – नेपाली फार्म – हरिद्वार।
- विकासनगर से हल्द्वानी / नैनीताल / कुंमाऊ के अन्य जनपदों में जाने वाले वाहनों हेतु रुट
विकासनगर – हर्बर्टपुर – छुटमलपुर- सहारनपुर – देवबन्द – शामली – मेरठ – बिजनौर – धामपुर – काशीपुर होते हुए अपने गंतव्य के लिये जा सकेंगे । - विकासनगर से पौडी / रुद्रप्रयाग / चमोली जाने वाले वाहनों हेतु रुट – विकासनगर– धूलकोट – शिमलाबाईपास रोड – ISBT (देहरादून) – रिस्पना – जोगीवाला– भानियावाला तिराहा –रानीपोखरी – मनि-इच्छा मन्दिर तिराहा – गुजराडा मार्ग से नरेन्द्र नगर – चम्बा – पुरानी टिहरी रोड – टिहरी डेम – टिपरी – जाखणीधार – पोखाल – दुगड्डा से मलेथा – श्रीनगर – पौडी / रुद्रप्रयाग / चमोली ।
- विकासनगर से टिहरी / उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों हेतु रुट
– विकासगर– यमुनापुल – कैम्पटी – मसूरी – धनोल्टी – चम्बा –टिहरी ।
– विकासगर– यमुनापुल – नैनबाग- नौगांव – बडकोट– उत्तरकाशी । - विकासनगर से यमुनोत्री / गंगोत्री जाने वाले वाहनों हेतु रुट– विकासनगर- नैनबाग –नौगांव – बडकोट – यमुनोत्री / गंगोत्री ।
नोट- दिनांक 21.07.25 से 23.07.25 तक डाक काँवड के दौरान हरिद्वार से अपने गंत्वय स्थान की तरफ जाने से बचे।