मुहर्रम जुलूस के दौरान रुट डाइवर्ट। देखें नया यातायात प्लान….
- दिनांक 06.07.2025 को मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत यातायात रुट प्लान
समय 14.00 बजे
1. जुलूस के EC रोड़ से प्रस्थान करने पर EC रोड़ की ओर कोई ट्रैफिक नही आयेगा, यूकेलिप्टस चौक,बेनी बाजार,सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
2. जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर बैनी बाजार तथा EC रोड़ का यातायात सामान्य किया जायेगा व सर्वे चौक से परेड ग्राउण्ड की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा, रायपुर तथा EC रोड़ आने वाले यातायात क्रॉस रोड़ से बुद्धा चौक होते हुए जायेगा।
3. परेड ग्राउण्ड पर रोजगार तिराहा, कान्वेन्ट तिराहा,लैन्सडॉन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जायेगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा।
रोजगार तिराहे से आने वाला यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जायेगा। मनोज क्लिनिक से कोई भी यातायात कॉन्वेन्ट तिराहे की ओर नही भेजा जायेगा।
4. कनक चौक से वाहनो को पैसेफिक तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
5. जुलूस लैन्सडॉन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा, व लैन्सडॉन दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा।
6. दर्शनलाल चौक,तहसील चौक, इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जायेगा।
7. इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर सम्पूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
दिनांक 06.07.2025 को मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत विक्रम संचालन हेतु रुट डाइवर्ट प्लान
1. जुलूस के सर्वे चौक पहुँचने से पहले 3, 5, 8, 2 न० विक्रम, प्रेमनगर व कैन्ट से आने वाले विक्रमों को निम्न प्रकार से डायवर्ट किया जायेगा –
- 3 न० विक्रम, रेसकोर्स चौक से वापस – रेसकोर्स पीएनबी तिराहे – आराघर टी- जक्शन.
- 5 व 8 नं० विक्रम – रेलवे गेट से वापस
- 2 न० विक्रम,सिटी बस व व्यवसायिक वाहन – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस।
प्रेमनगर व कैन्ट विक्रम – बिन्दाल पुल से वापस
2. जब जुलूस करनपुर से प्रारम्भ होगा तो उस स्थिति में अल्प समय के लिये यूकेलिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा आराघर चौक व क्रॉस रोड़ से यातायात डायवर्ट रहेगा।
3. जब जुलूस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जायेगा तब सर्वे चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा व मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट तिराहे की ओर यातायात नहीं जाने दिया जायेगा।
4. कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड़ होते हुये बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।
5. जुलूस के लैन्सडाउन चौक पहुँचने से पहले बुद्धा चौक व दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चौक की ओर नहीं आयेगा।
6. जुलूस के लैन्सडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से समस्त वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा, इसी क्रम में –
- ओरिएन्ट चौक से घण्टाघर आने वाले वाहनों को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा ।
- घण्टाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों कोओरिएन्ट चौक की ओर भेजा जायेगा
- बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
7. जुलूस के तहसील चौक पहुँचने से पहले प्रिन्स चौक से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को द्रोण होटल कट से IG कट होये हुये दून चौक की ओर भेजा जायेगा।
8. दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
9. जिन-जिन स्थानों से जुलूस का पिछला हिस्सा क्रॉस हो जाता है, तो स्थिति को देखते हुये डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को तत्काल सामान्य किया जायेगा।
पुलिस ने की महत्वपूर्ण बैठक
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आगामी कावड यात्रा तथा मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र में संभ्रान्त व्यक्तियों तथा सर्वसमाज के सदस्यों के साथ सदभावना गोष्ठी किये जाने के दिये गये हैं निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आगामी कावड़ यात्रा तथा मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संभ्रान्त व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों तथा सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ सदभावना गोष्ठी किये जाने के निर्देश दिये गये है।
आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थानों में थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों तथा सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ सदभावना गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान कावड़ यात्रा तथा मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु उपस्थित समस्त जनमानस से विवादित स्थलों, थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों, धार्मिक भावनाओं के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने वालों के संबंध में वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए।
सभी समुदाय के लोगों को कावड़ यात्रा तथा मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु हिदायत दी गई कि कोई भी शरारती तत्व एक दुसरे संप्रदाय के लोगों तथा उनकी धार्मिक भावनाओ, धार्मिक स्थलों के सम्बन्ध मे टीका टिप्पणी नहीं करेगे।
इस प्रकार के शरारती तत्व के बारे में जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध करायेंगे। गोष्ठी में उपस्थित समस्त जनमानस द्वारा पुलिस को अपना अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया।