ड्यूटी से अनुपस्थित और लापरवाही के चलते नायब नाजिर ससपेंड
कोटद्वार। तहसील लैन्सडौन में कार्यरत नायब नाजिर संजय जोशी सस्पेंड। ड्यूटी से बार-बार अनुपस्थित रहने और राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही के थे आरोप।
जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से किया नाजीर कों निलंबित। उपजिलाधिकारी लैन्सडौन द्वारा जिलाधिकारी को भेजा गया था पत्र। नायब नाजिर समय-समय पर बिना पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहते की थी शिकायत


 
                     
                    