कांग्रेस प्रदेश सचिव पर जानलेवा हमला। देखें वीडियो….
ऊधमसिंह नगर। काशीपुर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव और आईटी सेल कुमाऊं संयोजक पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है, जिसके विरोध में आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने कोतवाली काशीपुर पहुंच पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
देखें वीडियो:-
कांग्रेस के कार्यकर्ता का आरोप है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने बीती रात लगभग 11:00 बजे जानलेवा हमला किया। जब में रोड किनारे बैठ कर अपना मोबाइल देख रहा था, तभी अचानक हमलावर मुझ पर हमलावर हो गए।
यह भी देखें :-
आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि, किस तरीके से एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर बेल्टों से पीटा जा रहा है । हालांकि वीडियो में साफ तौर पर सुना जा रहा है कि पीड़ित बार-बार पूछ रहा है कि आप कौन है और क्यों पीट रहे हैं
पीड़ित कांग्रेस नेता रवि पपने ने कोतवाली में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक अभय सिंह को लिखित तहरीर सौंपते हुए बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे वह सैनिक कालोनी स्थित अपने निवास के बाहर रोड किनारे स्लैप पर बैठा मोबाइल चला रहा था तो तभी लगभग आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसपर हमला करते हुए गालियां देने लगे, जहां से उसने बमुश्किल भाग कर जान बचाई।
पीड़ित कांग्रेस नेता रवि पपने ने बीजेपी काशीपुर महापौर पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि वह आईटी सेल कांग्रेस के पद पर रहते हुए शहर की कमियों को उजागर करने और प्रशासन का ध्यान जन समस्याओं की ओर करने को सोशल प्लेटफार्म पर एक्टिव रहा हूं संभवतः भाजपा नेता और महापौर मेरी आवाज को दबाने के लिए मुझे मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
पूर्व मेयर प्रत्याशी कांग्रेस संदीप सहगल ने कहा कि जगह-जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। कांग्रेसियों को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। कल रात भी कांग्रेसी पर जानलेवा हमला हुआ। संदीप सहगल ने आरोप लगाते हुए कहा कि काशीपुर का पुलिस प्रशासन भाजपा का कार्यकर्ता बन चुका है।
भाजपा के जनप्रतिनिधियों के पीछे प्रशासन के अधिकारी नाली साफ कराते हुए नजर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के कार्यकर्ता पीट रहे हैं और अपराध बढ़ रहा है पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है यह चिंता का विषय है
इस सारे मामले पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने शिकायत लेकर आए कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त किया जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर सबक सिखाया जाएगा।


 
                     
                    