गजब: दो कोतवाली और 10 पिकेट के बावजूद बाग निकले बदमाश, UP पुलिस ने ऐसे दबोचा। सवालों के घेरे में रुड़की पुलिस

दो कोतवाली और 10 पिकेट के बावजूद बाग निकले बदमाश, UP पुलिस ने ऐसे दबोचा। सवालों के घेरे में रुड़की पुलिस

रुड़की। दिल्ली के तीन बदमाशों ने 4 घंटे में यूपी से उत्तराखंड तक छह लूट की वारदातें कीं। यूपी पुलिस ने पीछा कर रूड़की में उन्हें पकड़ा।

बदमाशों ने मंसूरपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटा और रूड़की में महिला से चेन छीनी। यूपी पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर बदमाशों को गिरफ्तार किया। रूड़की पुलिस ने लूटी गई चेन बरामद की।

शहर में पुलिस की चौकसी की पोल उस समय खुल गई, जब दिल्ली निवासी तीन बदमाशों ने चार घंटे के अंदर उप्र से उत्तराखंड तक लूट की ताबडतोड़ छह घटनाएं की और बचकर निकल गये।

इसे पुलिस की नाकामी ही कहीं जाएगी कि रुड़की से लेकर नारसन तक दो कोतवाली और करीब 10 पुलिस पिकेट होने के बावजूद बदमाश भगाने में सफल रहे।

वहीं, उप्र पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए रुड़की तक पहुंची। बदमाशों की कार का नंबर ट्रेस किया और उप्र के मंसूरपुर क्षेत्र में तीनों बदमाशों को धर दबोचा।

रुड़की पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से रुड़की में महिला से लूटी गई चेन बरामद करने की बात कही है। अब पुलिस की टीम मुजफ्फरनगर में जाकर पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

शनिवार की सुबह बदमाश दिल्ली से वैगनआर कार में मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर से होते हुए रुड़की तक पहुंचे थे। सुबह करीब छह बजे बदमाशों ने मंसूरपुर में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को बंधक बनाकर 15 हजार लूटे।

इसके बाद बदमाशों ने एक महिला से पर्स लूटा। इसके बाद बदमाशों ने उत्तरप्रदेश के अंतर्गत ही बरला क्षेत्र और पुरकाजी क्षेत्र में तीन बाइक सवारों से लूट की।

पांच लूट की घटना करने के बाद वह उत्तराखंड की तरफ मुड़ गये। रुड़की में बदमाशों ने पहले मलकपुर चुंगी के पास स्थित पूर्व पार्षद सुबोध सैनी को कार्यालय में जाते देखा। उनके गले में सोने की मोटी चेन और अंगूठी देख कर बदमाश उनके पीछे कार्यालय तक पहुंचे और लूट का प्रयास किया था।

विरोध होने पर यहां से भगाते हुए शहर की पाश इलाके के एनआइएच रोड पर शेयर मार्केट के कार्यालय के बाहर पहुंचे। यहां पर महिला कर्मचारी सीमा आनंद से एक बदमाश ने चेन लूट ली और फरार हो गये।

रुड़की पुलिस की इन दोनों वारदातों के बाद नींद टूटती। इससे पूर्व ही उप्र पुलिस ने पुरकाजी क्षेत्र में लूट के बाद बदमाशों की कार का नंबर ट्रेस किया और उनके पीछे लग गये।

बदमाशों के पीछे उप्र की एसओजी की टीम रुड़की तक आई। एक रेस्टारेंट में नाश्ता भी किया। इसके बाद बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाश जब उप्र की तरफ निकलते तो उप्र पुलिस इनका पीछा करने लगी। इस पूरी पिक्चर में रुड़की पुलिस कहीं नजर नहीं आई।

रुड़की से लेकर नारसन तक करीब 22 किमी तक रुड़की और मंगलौर की दो कोतवाली के अलावा पुलिस की 10 पिकेट भी बदमाशों को यहां से भागने से नहीं रोक पाई। जबकि उप्र पुलिस ने इन्हें मंसूरपुर क्षेत्र में घेर लिया और तीनों बदमाशों को धर दबोचा।

रुड़की पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस हाथ मलते रह गई। पुलिस अब इस मामले की लीपापोती करने में लगी है। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस की टीम मुजफ्फरनगर पहुंची और शाहिल, राजेश कुमार तथा अभिकुमार निवासी संगम विहार नई दिल्ली से पूछताछ की।

रुड़की पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सीमा से लूटी गई चेन बरामद होने की बात कहीं है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस की टीम मुजफ्फरनगर में जाकर पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।