यहाँ खाई में गिरी कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। गहरी खाई में कार गिरने से चार लोगों की मौत होना बताया जा रहा है।
ये दर्दनाक हादसा देर शाम का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआर अपने रिस्क अभियान चलाते हुए शवों को बाहर निकाला है।
कीर्तिनगर के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि, मृतकों की पहचान 70 वर्षीय दर्शन सिंह असवाल पुत्र हरि सिंह, 70 वर्षीय धर्म सिंह असवाल पुत्र पीतांबर सिंह, 65 वर्षीय कर्ण सिंह पंवार पुत्र राम सिंह और 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह पंवार पुत्र जीत सिंह पंवार निवासी मालगड्डी गांव के रूप में हुई है. चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा टिहरी गढ़वाल जनपद में हुआ है जहां कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सभी मृतक मालगड्डी गांव के निवासी थे और बडियारगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे। यह क्षेत्र टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड अंतर्गत बढ़ियारगढ़ का है, जहां सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर तहसील प्रशासन कीर्तिनगर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों शवों को खाई से निकालकर बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया है।