पुलिस की सुरक्षित समाज की ओर ठोस पहल। 24 घंटे में 534 सत्यापन, 1.5 लाख जुर्माना
हल्द्वानी। SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल जनपद में व्यापक और संगठित सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से बनभूलपुरा, लालकुआं और भवाली क्षेत्रों में पुलिस द्वारा किरायेदारों, घरेलू सहायकों, निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों, फड़-रेहड़ी वालों और अन्य बाहरी व्यक्तियों का सघन सत्यापन किया गया।
अभियान में SSB, PAC और विभिन्न थानों की पुलिस टीमों के साथ-साथ जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण स्वयं मैदान में उतरकर गली-मोहल्लों में सत्यापन की निगरानी कर रहे हैं।
1. थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में :
- 300 व्यक्तियों का सत्यापन
- 88 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई
- कुल जुर्माना: ₹22,000
- 08 भवन स्वामियों पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान (कुल ₹80,000)
थाना लालकुआं क्षेत्र में :
- 32 व्यक्तियों का सत्यापन
- 08 व्यक्तियों पर ₹2,250 का जुर्माना
- 01 भवन स्वामी पर ₹10,000 का चालान
3. कोतवाली भवाली क्षेत्र:
- 202 व्यक्तियों का सत्यापन
- 69 व्यक्तियों पर ₹17,250 का जुर्माना
- 02 भवन स्वामियों पर ₹20,000 (₹10,000-₹10,000) का कोर्ट चालान
कुल सत्यापित व्यक्ति: 534
चालानी कार्रवाई: 165 व्यक्तियों पर (पुलिस अधिनियम के अंतर्गत)
कुल जुर्माना: ₹41,500
भवन स्वामियों पर कोर्ट चालान: 11 व्यक्तियों पर, कुल ₹1,10,000
सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड यूनिट की सहायता से संवेदनशील और संदिग्ध क्षेत्रों की गहनता से तलाशी ली जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
जनपदवासियों से नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू कामगारों, निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं।
सत्यापन न कराना कानूनन दंडनीय अपराध है।
यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा डायल 112 पर सूचना दें।