बड़ी कार्यवाही: ANTF और ड्रग विभाग की छापेमारी में प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की खेप बरामद

ANTF और ड्रग विभाग की छापेमारी में प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की खेप बरामद

रुड़की। हरिद्वार की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने कोतवाली रुड़की क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जौरासी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

देखें वीडियो:-

टीम ने छापेमारी के दौरान एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित व नशीली दवाएं बरामद कीं। जांच में पाया गया कि शाहरूख नामक युवक बिना किसी वैध लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था।

छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से 4800 कैप्सूलः Aceteaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL Capsules, 12 बोतल (100 ml): Codctuss TR कफ सिरप, 17 बोतल (100 ml): Kuf Relief कफ सिरप, 48 टैबलेट: Ultra King (0.5 mg), 75 टैबलेट: Alpha (0.5 mg) और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री से कमाए गए 3,550 रुपये भी बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी शाहरूख निवासी ग्राम जौरासी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस टीम में रुड़की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव, एसएसआई विनोद थपलियाल, उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन, कांस्टेबल प्रदीप भण्डारी, अनूप लिंगवाल, ANTF प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसआई रणजीत तोमर, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, हेड कांस्टेबल मुकेश, राजवर्धन, सुनील, कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।