Weather Update: उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज फिर बारिश और झक्कड़ हवाएं चलने के आसार

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज फिर बारिश और झक्कड़ हवाएं चलने के आसार

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कुछ पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ हल्की सी मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि मैदानी जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की बौछार पड़ने के आसार है।

उत्तराखंडके पर्वतीय जिलों में बारिश से जगह जगह अफरातफरी का माहौल देखने को मिला है। बुधवार को बारिश के कारण अल्मोड़ा में एक यात्री वाहन गदेरे के उफान पर आने से बह गया।

हालांकि तब तक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हल्द्वानी मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से लोगों में चीख पुकार मच गई। यहां गुजरात के पर्यटकों की कार पर बोल्डर गिरे। कार सवार दंपत्ति सुरक्षित हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण बिजली पानी और संचार सेवा में बाधित हो गई है तो वहीं चार धाम यात्रा मार्गों और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना हुआ है।

जनपद नैनीताल और देहरादून में शाम के समय झमाझम बारिश हुई। वहीं पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया।, जिससे लोग दहशत में आ रहे। पानी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के किनारे पर बसे लोगों को प्रशासन ने तत्काल वहां से हटाया।

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के गांव में भी जमकर ओलावृष्टि हुई है। नैनीताल में लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि से बिजली आपूर्ति ठप हो गई लेकिन पारे में गिरावट आने से लोगों ने लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में बदायूं गांव में एक कोठार की छत की टीन उड़ गई, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

इन दोनों महिलाओं को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दोनों महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट आई है।

उत्तरकाशी की वरुणाघाटी में हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है । बड़कोट में भी गदेरे उफान पर आने से कई जगह दुकानों और खेतों में मलबा घुस गया, जबकि ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।

यमुनोत्री हाइवे पर डोबाटा पुल के पास मलबा आने से सड़क भी लगभग आधे घंटे तक बन्द रही । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।