ऋषिकेश में इंपोर्टेड शराब समेत विभिन्न ब्रांड की 110 बोतल बरामद, एक गिरफ्तार
देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। हाल में आबकारी विभाग ने ऋषिकेश क्षेत्र से 10 बारों तक को बंद करा दिया।
हालांकि, शराब तस्कर न सिर्फ मौका पाकर ड्राई जोन में भी शराब की आपूर्ति कर देते हैं, बल्कि हरियाणा जैसे राज्यों से भी तस्करी कर शराब की आपूर्ति की जा रही है।
ऐसे ही एक मामले में आबकारी विभाग की टीम ने ऋषिकेश में तस्करी कर लाई गई इंपोर्टेड शराब समेत विभिन्न ब्रांड की 110 बोतल बरामद की।
साथ ही शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में हाल में ही जोमैटो और ब्लिंकिट के बैग में इंपोर्टेड शराब की तस्करी का खेल भी पकड़ा गया है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि ऋषिकेश में एम्स के पास एक घर में तस्करी कर शराब लाई गई है। सूचना पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
जिसमें अजय शर्मा नाम के व्यक्ति के पास से हरियाणा में बिक्री के लिए अधिकृत इंपोर्टेड शराब और अन्य ब्रांड की 110 बोतलें बरामद की गई। जिनमें रेड लेबल, वेलेंटाइन, जैकब ग्रीक जैसे ब्रांड भी शामिल हैं।
आरोपी अजय शर्मा के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि हरियाणा से सस्ती दर पर शराब खरीदकर उत्तराखंड में उसे ऊंचे दाम पर बेचा जाता है।
टीम में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, आशीष चौहान शामिल रहे। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा मुख्यालय और सरकार के निर्देश पर शराब तस्करी के विरुद्ध अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं।