वीडियो: सड़क किनारे टहल रही मासूम बच्ची को कार ने कुचला। CCTV में कैद हुई घटना, देखें….

सड़क किनारे टहल रही मासूम बच्ची को कार ने कुचला। CCTV में कैद हुई घटना, देखें….

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा पंतनगर थाना क्षेत्र की एक पॉश रिहायशी कॉलोनी ओमेक्स में हुआ।

जहां एक लापरवाह कार चालक ने सड़क किनारे टहल रही मासूम बच्ची को कुचल दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, और अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हादसा बीते रोज़ बुधवार का बताया जा रहा है। ये एक्सीडेंट तब हुआ जब ओमेक्स कॉलोनी में एक कार तेज़ी से आई और सड़क पर टहल रही बच्ची को कुचलती हुई निकल गई।

कार के टायर सीधे बच्ची के पैरों पर चढ़ गए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बावजूद चालक ने गाड़ी रोकने की ज़रूरत नहीं समझी और मौके से फरार हो गया। यह बेरहमी स्थानीय लोगों के लिए बेहद हैरान करने वाली थी।

घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में अकसर तेज रफ्तार गाड़ियों का आना-जाना बना रहता है, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसा चालक की लापरवाही का नतीजा था।

रुद्रपुर के एसपी सिटी, उत्तम सिंह नेगी बताया कि हादसे की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची का इलाज जारी

हादसे में घायल हुई बच्ची को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।