अपराध: हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती कक शत-विक्षत शव

हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती कक शत-विक्षत शव

उत्तराखंड। बेहद दर्दनाक और दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। घटना जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली इलाके से है, जहाँ भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिले हैं।

माना जा रहा है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतक पति-पत्नी थे, हालाँकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने देखा कि एक तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची ज्वालापुर पुलिस ने शवों को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए के लिए भेज ददिया।

घटनास्थल पर कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन या सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण मृतकों की पहचान करने में दिक्कत हो रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में जाँच शुरू की है और स्थानीय थानों से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हादसा या आत्महत्या— पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जाँच कर रही है, जिसमें हत्या या दुर्घटना की आशंका को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा। इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।