नैनीताल में हिंदूवादी संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली, दोषी को फांसी दो के लगाए नारे, पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आज आरोपी को फांसी की सजा देने के लिए हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली और माँ नयना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मस्जिद को जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर पुलिस बल खड़ा कर दिया था। रैली नारे लगाते हुए माँ नयना देवी मंदिर पहुंची जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर किशोरी को न्याय दिलाने के लिए बल प्राप्ति की प्रार्थना की।
लंबी भाषणबाजी के बाद शुरू हुई रैली में बाहर से आए कुछ लोगों के अलावा स्थानीय जनता, महिलाए और बच्चे भी शामिल हुए। अभूतपूर्व पुलिस बल और एस.एस.बी.के जवानों की चप्पे चप्पे पर निगरानी में आयोजन शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
हिन्दू संगठन के प्रदेश मंत्री, रणदीप पोखरिया ने न्यायालय पर दुष्कर्म आरोपी के प्रति सहानुभूति जताने का आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय ने इस केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने के किये प्रशासन द्वारा किये कार्यों के लिए नहीं पूछा है। कहा कि न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों को बेनकाब करना चाहिए।
जॉइंट मैजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा कि रैली और हनुमान चालीसा के बाद दिए ज्ञापन में आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की जांच के लिए कहा गया है, जिसपर संज्ञान ले लिया गया है।