पुलिसकर्मी ने खुद की गलती पर पिकअप कर्मी को पीटा। वीडियो वायरल, शिकायत दर्ज
देहरादून। राजधानी दून में पुलिस के एक कथित हेड कांस्टेबल की हनक देखने को मिली। वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान उनकी कार का पिछ्ला हिस्सा सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन से जा टकराया। वह पूरी हनक के साथ कार से उतरे और पिकअप चालक को थप्पड़ रसीद कर दिए।
देखें वीडियो:-
इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। प्रकरण में जोहड़ी गांव निवासी आकाश कुमार ने जाखन चौकी (थाना राजपुर) को अर्जुन नाम के हेड कांस्टेबल के विरुद्ध शिकायत दी है।
आकाश कुमार की शिकायत के अनुसार वह 30 अप्रैल को करन थापा की साइट पर पिकअप वाहन से बजरी और सीमेंट लेकर गए थे। माल अनलोड करने के बाद वह पिकअप का डाला बंद करने पीछे की तरफ गए थे।
तभी वहां से एक कार गुजरी और पिकअप को क्रॉस करते हुए उनकी कार का पिछ्ला हिस्सा टकरा गया। कार से जो व्यक्ति नीचे उतरा उसने खुद का नाम अर्जुन और पुलिस में हेड कांस्टेबल होना बताया।
आरोप है कि उस व्यक्ति ने बिना कुछ सोचे समझे हमला कर दिया। बीच-बचाव में आसपास के लोग आए तो वह उन पर भी टूट पड़ा। उसी दौरान के महिला भी कार से उत्तरी और उन्होंने चप्पल निकाल कर हाथापाई शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता आकाश ने पुलिस को शिकायत देते हुए संबंधित व्यक्ति/पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।