बड़ी खबर: होटल खाली, एडवांस बुकिंग कैंसिल, मॉलरोड खाली, अब होटल एसोसिएशन ने प्रशासन से की यह मांग….

होटल खाली, एडवांस बुकिंग कैंसिल, मॉलरोड खाली, अब होटल एसोसिएशन ने प्रशासन से की यह मांग….

नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म से उपजे तनाव का नकारात्मक असर होटल और पर्यटन से जुड़े व्यापारियों में देखने को मिल रहा है।

नैनीताल के होटल खाली हैं और एडवांस बुकिंग भी कैंसिल हो रही है। अब होटल एसोसिएशन प्रशासन से
व्यवस्थाओं को पटरी में लाने की मांग कर रहा है।

नैनीताल में 30 अप्रैल की रात धरना प्रदर्शन, दुकानों में तोड़फोड़ की घटना के बाद से तनाव का माहौल था। नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ धर्म विशेष वृद्ध द्वारा दुराचार किं घटना ने नैनीताल की शांत वादियों में ज़हर घोलने का काम किया।

वहीं 1 मई को सम्पूर्ण व्यापार मंडल के बन्द के बाद पर्यटकों ने भी नैनीताल छोड़ना शुरू किया। आज नैनीताल में गिने चुने पर्यटक ही है।

नगर की प्रसिद्ध मॉलरोड खाली पड़ी है। नैनीझील में भी एक्का दुक्का बोटिंग हो रही है। आमदिनों नैनीताल में वीकेंड के दिन भारी भीड़ देखने को मिलती थी।

एक तरफ पर्यटको में डर और दुसरी तरफ पुलिस द्वारा पर्यटको को बिना चेकिंग के नगर में एंट्री नही देना ये भी पर्यटन को चौपट कर रही है, जिससे पर्यटक नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों(मुक्तेश्वर, रामगढ़, पंगोट)का रुख कर रहे है।

वहीं नगर में लॉ एंड आर्डर बनाने के लिए और स्थानीय और पर्यटको को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन और पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पर्यटको से भी अपील की है। कहा कि नैनीताल में स्थित सामान्य है और नैनीताल व इसके आसपास के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है, और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बहाल करने में प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाबलों की अहम भूमिका रही है।

आयुक्त ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बिना किसी चिंता के नैनीताल, कैंचीधाम, रामगढ़, मुक्तेश्वर, भीमताल जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा करें और सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें।