शर्मनाक: उत्तराखंड में एक और नाबालिक संग दुष्कर्म। पॉक्सो में मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में एक और नाबालिक संग दुष्कर्म। पॉक्सो में मुकदमा दर्ज

उधमसिंह नगर। नैनीताल में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म का मामला जहां अभी शांत नही हुआ है। इसी बीच रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में किशोरी को ले जाकर दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि बीते कुछ दिनों से उनकी 16 वर्षीय बेटी परेशान थी।

बार-बार पूछने पर बेटी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उनकी मुलाकात लंबाखेड़ा निवासी मासूक अली पुत्र इस्लास हुसैन से हुई थी। आरोप लगाया कि मासूक ने उसे अपनी बात में फंसा लिया और 26 अप्रैल को बहला-फुसला कर उसे गांबा चौक स्थित एक होटल में लेकर गया।

आरोप है कि यहा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। साथ ही किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मासूक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की भी तलाश की जा रही है।