बड़ी खबर: अवैध गैस रिफलिंग और अपात्र राशनकार्ड धारकों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। पढ़ें….

अवैध गैस रिफलिंग और अपात्र राशनकार्ड धारकों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। पढ़ें….

नैनीताल जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और फर्जी राशन कार्डों पर मिलने वाली सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें गैस की अवैध रीफिलिंग और राशनकार्डों की गहन जांच की गई।

गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई में
हल्द्वानी क्षेत्र के बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 07 के पास अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफलिंग की शिकायत प्रशासन को प्राप्त हुई थी।

मौके पर छापा मारने पर पूर्ति निरीक्षक को 06 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें 04 भारत गैस के सिलेंडर,01 एचपी गैस का सिलेंडर,01 इंडेन गैस का सिलेंडर साथ ही, अवैध रूप से रिफलिंग करने के उपकरण भी मिले, जिनमें 02 इलेक्ट्रॉनिक कांटा (तौल मशीनें) 01 मोटर पंप, 02 पाइप,।02 नोजल, 01 रेगुलेटर बरामद किए गए।

इन सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया गया और दोषी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इसके बाद प्रशासन की टीम ने बंजरान मस्जिद, लाइन नंबर 06 के पास दूसरी कार्रवाई की। यहाँ भी एक व्यक्ति अवैध रूप से गैस रिफलिंग करता पाया गया। मौके से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, 01 मोटर पंप, 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा को जब्त कर, आरोपी के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की गई।

राशन कार्डों की सघन जांच–372 अपात्र कार्डधारक चिन्हित

गैस कालाबाजारी की कार्रवाई के साथ-साथ प्रशासन ने राशनकार्डों के सत्यापन अभियान को भी तेज कर दिया है। 2 मई 2025 को कालाढूंगी और रामनगर क्षेत्र में घर-घर जाकर कार्ड सत्यापन किया गया। कुल 269 राशन कार्डों की जांच में पाया गया कि:

  • 22 कार्ड – प्राथमिक परिवार योजना के तहत अपात्र
  • 03 कार्ड – अन्त्योदय योजना के तहत अपात्र
  • 07 कार्ड – राज्य खाद्य योजना के तहत अपात्र
  • अर्थात्, कुल 32 कार्डधारक अपात्र पाए गए।

इस प्रकार, 2 मई 2025 तक पूरे नैनीताल जनपद में कुल 2645 राशन कार्डों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 372 कार्डधारकों को अपात्र घोषित किया गया है।