बिग ब्रेकिंग: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के खुले कपाट

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के खुले कपाट

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बुधवार, 30 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिविधान के साथ खोल दिए गए। इस शुभ अवसर के साथ ही छह माह तक चलने वाली चारधाम यात्रा का आधिकारिक श्रीगणेश हो गया।

सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। कपाटोद्धाटन की शुभ बेला में पूरा गंगोत्री धाम “जय माँ गंगे” के जयघोषों से गूंज उठा। मंदिर परिसर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दिव्यता और भक्ति का माहौल बना रहा।

कपाट खुलने के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम पहुंचे और माँ गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की। इस बार गंगोत्री धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा संपन्न कराई गई, जो एक विशेष धार्मिक परंपरा का हिस्सा है।

देशभर से हजारों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर गंगोत्री धाम पहुंचे और माँ गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।