वीडियो: भीषण गर्मी से परेशान होकर एक घर में प्यास बुझाने पहुंचा खूंखार गुलदार। देखें वीडियो….

भीषण गर्मी से परेशान होकर एक घर में प्यास बुझाने पहुंचा खूंखार गुलदार। देखें वीडियो….

नैनीताल। उत्तराखण्ड में सातताल के एक घर में गर्मी से त्रस्त एक गुलदार घर में घुस गया और उसने पानी के टैंक से जी भरकर पानी पिआ। इस दौरान गृह स्वामी ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

देखें वीडियो:-

नैनीताल जिले में भीमताल के सातताल क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार इन दिनों सदमे में है। उन्होंने अपने घर के आंगन में एक गुलदार को देखा, जो गर्मी से परेशान होकर प्यासा पानि की तलाश में पहुँच गया। कुछ समय से गुलदार लोगों के घरों के आसपास दिखाई दे रहा है।

रविवार रात गुलदार घर के बाहर बने पानी के टैंक से पानी पीता हुआ नजर आया। इस दौरान घर के भीतर से भौंकते कुत्ते से वो बिल्कुल विचलित नहीं हुआ और सुकून से पानी पीता कैमरे में कैद हुआ।

गुलदार को देखकर लगा कि उसका पेट भरा है और वो केवल प्यासा ही है। गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं और उनका कहना है कि वो अंधेरा होने के बाद घर के समीप ही घूमता दिख रहा है।