पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार। एक को लगी गोली
उधमसिंह नगर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाली खटीमा और कोतवाली किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पेट्रोल पंपों पर की थी डकैती
दरअसल, 25 और 26 अप्रैल की रात खटीमा के झनकट स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप और किच्छा के लालपुर स्थित एमए फ्यूल पेट्रोल पंप पर बाइक सवार छह बदमाशों ने हथियारों के बल पर कर्मियों से क्रमशः ₹27,000 और ₹29,800 की लूट की थी।
इस वारदात के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में कोतवाली खटीमा में मु0अ0सं0 133/25 और कोतवाली किच्छा में मु0अ0सं0 131/25 के तहत धारा 310(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मुठभेड़ के बाद दबोचे गए बदमाश
28 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सूरज उर्फ माफिया घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए नानकमत्ता सीएचसी और फिर जिला चिकित्सालय भेजा गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई
- साहिल पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर, थाना सेक्टर 27, जिला सोनीपत (उम्र 27 वर्ष)
- मोहित पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर, थाना अरुण स्टेट, जिला रोहतक (उम्र 22 वर्ष)
- राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली, थाना मोहाना, जिला सोनीपत (उम्र 22 वर्ष)
- हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर, थाना सेक्टर 27, सोनीपत (उम्र 32 वर्ष)
- सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू निवासी ग्राम सिटावली, थाना मोहाना, जिला सोनीपत (उम्र 22 वर्ष) – घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर के साथ 02 जिंदा कारतूस कुल ₹34,000 नगद (₹14,000 व ₹20,000) घटना में प्रयुक्त दो चोरी की मोटरसाइकिलें
बरामद की हैं।
अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गईं
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर इन मामलों में धारा 311, 317(2), 317(3), 3(5), 61(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई है। पुलिस अभी गिरोह के दो अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
एसएसपी ने कहा – “बदमाशों की बदमाशी ठीक की जाएगी”
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और फिर घायल बदमाश से मिलने अस्पताल भी गए। उन्होंने साफ कहा कि जनपद में अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा – “बदमाशों की बदमाशी अब ठीक की जाएगी, सबको जेल भेजा जाएगा।”