वीडियो: भवाली सैनेटोरियम अस्पताल तक पहुंची जंगल की आग बुझाने में छुटे विभाग के पसीने

भवाली सैनेटोरियम अस्पताल तक पहुंची जंगल की आग बुझाने में छुटे विभाग के पसीने

देहरादून। उत्तराखण्ड में नैनीताल के भवाली सैनेटोरियम अस्पताल तक पहुंची जंगल की आग। आग को बुझाने में वन विभाग और दमकल विभाग के पसीने छूट गए।

देखें वीडियो:-

आज सवेरे नैनीताल से भवाली मार्ग में सैनेटोरियम के जंगलों में आग लग गई। आग बढ़ते बढ़ते अस्पताल के कमरों तक पहुँच गई।

इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई जिसपर अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र फायर स्टेशन मल्लीताल से टीम मौके के लिए तत्काल रवाना हो गई। टीम ने घटनास्थल पहुंचकर देखा की चीड़ के जंगल की आग भवाली के सैनेटोरियम अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग पर पहुंच गई है।

विषम भौगोलिक परिस्थिति के कारण फायर फाइटर्स ने मिनी वाटर टेंडर वाहन से पंपिंग कर आग बुझाने के लिए पानी पहुंचाया। इस दौरान वन कर्मियों ने झांपे का प्रयोग का आग को पीट पीटकर पूरी तरह बुझा दिया। इसके साथ ही सभी फायर फाइटरों ने मिलकर आग को अन्य क्षेत्र में फैलने से रोका।