पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ED पर लगाये कई आरोप, पढ़ें….
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने ED पर कई बड़े आरोप लगाए है। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों हरक सिंह रावत क़ो बड़ी राहत दी थी।
बीते दिनों हरक सिंह रावत की सम्पत्ति अटैच करने का आदेश जारी हुआ था, जिसको उनके द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी थी।
हाईकोर्ट से हरक सिंह रावत को राहत मिलते ही उन्होंने ED को खरी-खरी सुना डाली। उन्होंने कहा कि, ED की छवि पूरे देश में ख़राब हो गयी है।
उन्होंने कहा जो आरोप ED लगाती हैं वह कभी साबित नहीं कर पाती। कहा, मैंने बहुत नजदीक से ED की कार्यप्रणाली देखी है।
उन्होंने कहा, उनका काम करने का तरीका फ़र्ज़ी और पूरा गैरकानूनी हैं। CBI की भी रेपुटेशन ED के बाद अच्छी हुई हैं।