देर रात देहरादून के ब्लेसिंग बेल्स होटल में लगी भीषण आग, देखें वीडियो….
देहरादून के व्यस्ततम इलाकों में से एक बल्लूपुर चौराहे पर सोमवार रात एक भीषण हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।
चकराता रोड पर स्थित आशीर्वाद टॉवर में बने ब्लेसिंग बेल्स होटल में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते टॉवर में धुएं का घना गुबार फैल गया, जिससे स्थानीय लोग और राहगीर घबरा गए।
देखें वीडियो:-
बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब होटल के ऊपरी तल से अचानक धुआं उठता दिखा। आग की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया और सभी कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।
खबर लिखे जाने तक मिल रही सूचना के मुताबिक आग इतनी भीषण है कि घंटों की मशक्कत के बाद भी उसे पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका। अग्निशमन कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं और राहत कार्य जारी है।
आग के चलते सुरक्षा के मद्देनज़र आशीर्वाद टॉवर की सभी मंजिलों को खाली करा लिया गया है। दमकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है ताकि राहत कार्य में किसी तरह की रुकावट न हो।
जानकारी के मुताबिक, जिस आशीर्वाद टॉवर में आग लगी है, उसकी निचली मंजिल पर नेक्सा कार शोरूम है, उसके ऊपर एक ट्रेनिंग सेंटर है, फिर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा है, और सबसे ऊपर ब्लेसिंग बेल्स होटल स्थित है।
आग होटल और इसके निचली मंजिलों तक फैल गई, जिससे अन्य प्रतिष्ठानों को भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है और प्रशासन की ओर से स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।