बड़ी खबर: इस मामले में प्रधानाचार्य निलंबित, पढ़ें….

इस मामले में प्रधानाचार्य निलंबित, पढ़ें….

देहरादून। एक छात्र के 08वीं कक्षा में पास होने के बाद भी एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शैला जोशी ने उसे 9वीं कक्षा में प्रवेश देने से इन्कार कर दिया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) ने प्रधानाचार्य को छात्र को दाखिला देने के निर्देश दिए तो उसे भी मानने से प्रिंसिपल ने मना कर दिया। अब सीईओ के निर्देश के क्रम में स्कूल प्रबंधन ने प्रधानाचार्य शैला जोशी को निलंबित कर दिया है।

छात्र को दाखिला न देने की शिकायत उसके अभिभावको ने मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) वीके ढौंडियाल के समक्ष दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि वह स्कूल के पास ही रहते हैं। ऐसे में उनके बच्चे को इसी स्कूल में पढ़ाई करनी है।

प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल ने प्रधानाचार्य को स्कूल में दाखिला देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी जब प्रधानाचार्य के निर्देश का पालन नहीं किया तो सीईओ ने उन्हें कार्यालय में तलब किया। प्रधानाचार्य ने इस निर्देश को भी नहीं माना।

साथ ही सीईओ के संज्ञान में आया कि प्रधानाचार्य का रवैया अन्य अभिभावकों के साथ भी ठीक नहीं रहता है।
इसके बाद सीईओ ने स्कूल प्रबंधन को सूचित करते हुए अन्य प्रधानाचार्य को तैनात करने के निर्देश दिए थे।

स्कूल प्रबंधन ने भी प्रधानाचार्य के रवैए को उचित नहीं माना और तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए जांच बैठा दी।

निलंबित प्रधानाचार्य शैला को निर्देश दिए गए हैं कि जांच की अवधि में वह एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कालिदास रोड पर उपस्थित रहकर इसमें सहयोग करेंगी। फिलहाल स्कूल का कार्यभार कुमारेशा शर्मा को दिया गया है।