कुमाऊँ विश्विद्यालय ने घोषित किया इस परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2024 में समर्थ पोर्टल में पंजीकृत विद्यार्थियों का विषम सेमेस्टर मुख्य पाठ्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य/बैक/एक्स स्टूडेन्ट परीक्षा का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा संलग्न परीक्षाफल गजट के अनुरूप घोषित किया जा रहा है।
स्नातक विषम सेमेस्टर कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, ऐसे विद्यार्थी अपना परीक्षाफल विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध Samarth Student Account के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
उक्त हेतु प्रत्येक विद्यार्थी की ए०बी०सी० आई०डी० होना अनिवार्य है। साथ ही महाविद्यालय / संस्थान के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने महाविद्यालय / संस्थान से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है।
देखें विज्ञप्ति:-

Post Views: 119