बड़ी खबर: पिंडर नदी का सीना छलनी करते बेखौफ खनन माफिया, SDM ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

पिंडर नदी का सीना छलनी करते बेखौफ खनन माफिया, SDM ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

रिपोर्ट- गिरीश चंदोला

थराली। थराली में इन दिनों एक खनन माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पिंडर नदी का सीना चीर कर यहां खनन किया जा रहा है।

आपको बता दे कि, सिमलसेंण गाँव के नीचे पिंडर नदी में खनन कारोबारी को एक पट्टा आवंटित हुआ है, लेकिन खनन नियमावली के अनुसार IBM बड़ी मशीन से या भारी भरकम मशीन से नहीं उठाया जाएगा, यह साफ आदेश सरकार के द्वारा दिया गया है।

उसके बावजूद भी जिस खनन माफिया का यह पट्टा है, वह बेखौफ होकर बड़े-बड़े पोकलैंड मशीन के सहारे पिंडर नदी का सीना चीर कर शासन-प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है।

खनन माफिया के द्वारा बेखौफ होकर पिंडर नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। नदी के वेग को बदल दिया गया है। ऐसे में प्रशासन क्यों खनन माफिया पर कार्रवाई करने से गुरेज कर रहा है।

एसडीएम थराली पंकज भट्ट ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए बताया कि, जिस खनन व्यवसाय का यह पट्टा हुआ है, उसको बड़ी मशीन से खनन करने की अनुमति नहीं है, अगर बड़ी मशीन से वह खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।