भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत। देखें….
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनमें से दो शिक्षक थे। यह दुर्घटना चंबा-कोटीकालोनी सड़क मार्ग पर बागबाटा के पास हुई है।
यह भी देखें:-
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, देर शाम एक आल्टो कार चंबा से कोटीकालोनी की ओर जा रही थी। अचानक ड्राइवर का नियंत्रण खोने के कारण कार सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की वजह से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत दो शवों को कार से निकाल लिया गया है, जबकि तीसरे को निकालने का प्रयास जारी है।
अभी तक मृतकों की आधिकारिक पहचान नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनमें से दो शिक्षक होने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि ये सभी देहरादून से घनसाली की ओर जा रहे थे।