धर्मगरी में दो अवैध मदरसों पर बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप। पढ़ें….
रिपोर्ट- सलमान मलिक
हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के गुर्जर बस्ती में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध मदरसों को किया सील…एसडीएम अजय वीर सिंह और तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बिना पंजीकरण संचालित मदरसों पर ताला जड़ दिया है
आपको बता दे कि हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के गुर्जर बस्ती में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध मदरसों को सील कर दिया। उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह और हरिद्वार की तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने सरकारी जमीन पर बिना पंजीकरण संचालित इन मदरसों पर ताला जड़ दिया। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे कार्रवाई के दौरान किसी भी अव्यवस्था की स्थिति न बने।
उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि ये मदरसे न तो मदरसा बोर्ड में पंजीकृत हैं और न ही शिक्षा विभाग में इनका कोई रिकॉर्ड है।
इसी के चलते प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो मदरसों को सील किया है। उन्होंने साफ किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रदेशभर में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। श्यामपुर में हुई इस कार्रवाई के बाद अब अन्य अवैध निर्माणों की भी जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही अन्य अतिक्रमणों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को पूरी तरह हटाया जा सके।