बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम का साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी। पढ़ें….

उत्तराखंड में मौसम का साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी। पढ़ें….

Latest Weather Update: उत्तराखंड राज्य में इस सप्ताह मौसम का मिजाज मिला-जुला रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सप्ताह के प्रारंभ में पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी जबकि सप्ताह के मध्य में मौसम बिगड़ने के साथ बारिश बर्फबारी में तेजी आने की संभावना है।

कुल मिलाकर इस सप्ताह पहाड़ों में अच्छी बारिश-बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड (10 मार्च से 16 मार्च)

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने उत्तराखंड राज्य के लिए साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज 10 मार्च सीमवार को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं इन जिलों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार है, जबकि अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

11 मार्च को उत्तराखंड राज्य के चमोली और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

12 मार्च को उत्तराखंड राज्य के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश की संभावना है वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी होगी जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

13 मार्च को बिगड़ेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

13 मार्च को मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

यहीं 11 जिलों पिथौरागढ़, देहरादून बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी और पौड़ी में बिजली चमकने को लेकर बेलों अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 13 मार्च को पर्वतीय जनपदों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं, मैदानी इलाकों में भी बिजली चमकने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

14 और 15 मार्च को उत्तराखंड राज्य के 11 जिलों (हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर) में हल्की बारिश संभावना जताई गई है वहीं, ऊंची चोटियों में हिमपात के भी आसार है। 16 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

तापमान की बात करें तो इस सप्ताह अधिकतम तापमान 28 डिग्री जबकि न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंतनगर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.5 डिसी और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4. डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।