भोटियापड़ाव में गोलीकांड। युवक को मारी गोली
नैनीताल। वैलेजॉली लॉज, भोटियापड़ाव निवासी हनी प्रजापति (26 वर्ष) के साथ रविवार शाम को हुई गोलीकांड की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।
हनी, जो पेशे से वाहनों का पेंटर है और अपने दोस्त विशाल सती के साथ मोबाइल पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच देख रहा था, अचानक एक हमलावर ने कार से उतरते ही हवा में गोली चलाई और फिर हनी के सिर से सटाकर दूसरी गोली दाग दी।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल हनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
रविवार शाम को हनी और उसके दोस्त विशाल सती अपनी दुकान के बाहर क्रिकेट मैच देख रहे थे। तभी एक कार सवार युवक वहां पहुंचा और कार से उतरते ही कमर में छुपा तमंचा निकालकर हवा में गोली चलाई।
इसके बाद उसने हनी के सिर से सटाकर दूसरी गोली चलाई, जिससे हनी लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर ने विशाल पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन वह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस बीच, हमलावर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल और अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
आरोपी की तलाश के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावर का नाम सुमित बताया जा रहा है, जो वैलेजॉली लॉज का ही रहने वाला है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।
हनी के दोस्त विशाल ने बताया कि सुमित ने उन्हें भी धमकी दी थी। अब पुलिस एक्शन में है और आरोपी की तलाश जारी है। गोली लगने के बाद हनी को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।


