भारत की शानदार जीत, चैंपियंस ट्रॉफी पर एक बार फिर कब्जा
देहरादून। दुबई में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
भारत को जीत के लिए न्यूजीलैंड ने 252 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेलकर अहम योगदान दिया।
भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इससे पहले साल 2002 और साल 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराते हुए न केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि 12 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया। टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कमाल की बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक लिया।
कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के बाद रोहित शर्मा (76) की कप्तानी पारी ने कीवी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। विराट कोहली फेल रहे तो क्या श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (33 गेंदों में नाबाद 34 रन) और हार्दिक पंड्या (18) ने कैमियो पारी खेलते हुए भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना दिया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही रविंद्र जडेजा (9) बल्ले से विनिंग रन बना पूरा भारत जश्न में डूब गया।
रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पठाखों की आवाजों से गूंजने लगा। बता दें कि इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। वह रचिन रविंद्र की गेंद पर शॉट चूके और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि, इससे पहले उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किसी भी कप्तान की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों का स्कोर किया। यहां से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल टीम को 183 रनों तक पहुंचाया।
ऐसा लग रहा था कि भारत मैच आसानी से जीत लेगा तो श्रेयस अय्यर 48 रनों के निजी स्कोर पर पर आउट हो गए। यह विकेट सैंटनर के खाते में गया। इसके बाद अक्षर पटेल को केएल राहुल का साथ मिला और टीम इंडिया 41वें ओवर में राहुल के छक्के से 200 रनों को पार कर गई।
यहां मैच में एक और ट्विस्ट आया। अक्षर पटेल 29 रन के स्कोर पर ब्रासवेल की गेंद पर चलते बने। हार्दिक पंड्या 18 रन पर आउट हुए, लेकिन इससे रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा।
इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रासवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में 7 विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया।
डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए, जबकि ब्रासवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला।
कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल ही कर दिया
न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत करते हुए दस ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे। छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिए आए वरुण ने विल यंग को पवेलियन भेजा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया।
कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा जब उनकी गुगली सीधे स्टंप पर जा लगी। इसके साथ ही 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी भी खत्म हो गई जिसमें रविंद्र ने हार्दिक पंड्या को लगातार छक्का और दो चौके लगाये थे। उन्हें 28 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था।