बिग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य विभाग में CMO, CMS समेत चिकित्साधिकारियों के तबादले। देखें लिस्ट…

स्वास्थ्य विभाग में CMO, CMS समेत चिकित्साधिकारियों के तबादले। देखें लिस्ट…

  • देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर व उधम सिंह नगर के CMO बदले

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया। देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर जिले के सीएमओ बदले गए। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

प्रभारी सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. मनोज कुमार शर्मा को सीएमओ देहरादून तैनात किया गया। इसके अलावा प्रभारी सीएमओ बागेश्वर डॉ. कुमार आदित्य को बागेश्वर में नियमित सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई। संयुक्त निदेशक डॉ. पारुल को पौड़ी, डॉ. केके अग्रवाल को ऊधमसिंह नगर को सीएमओ बनाया गया।

उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में तैनात डॉ. विनय कुमार त्यागी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह को एसीएमओ चंपावत बनाया गया।

अपर निदेशक पद पदोन्नत डॉ. हरीश चंद्र गढ़ाकोटी को सीएमएस जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, डॉ. बिंदेश कुमार शुक्ला को अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. विजय सिंह को सीएमएस बेस अस्पताल कोटद्वार, डॉ. विजयेश भारद्वाज को सीएमएस जिला चिकित्सालय हरिद्वार।

डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी को सीएमएस पिथौरागढ़, डॉ. राजेश गुप्ता को प्रमुख परामर्शदाता मेला अस्पताल हरिद्वार, डा. संदीप निगम को प्रमुख परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा को सीएमएस रुद्रपुर।

डॉ. मनीष दत्त को प्रमुख परामर्शदाता रेडियोलॉजिस्ट हरिद्वार, डॉ. पंकज माथुर को प्रमुख परामर्शदाता निश्चेतक बाजपुर, डा. देवेंद्र कुमार चक्रपाणी को प्रधानाचार्य प्रशिक्षण केंद्र को नैनीताल बनाया गया।

संयुक्त निदेशक पद पदोन्नत डा. राजीव उपाध्याय को परामर्शदाता जिला अस्पताल बागेश्वरी, डॉ. मुकेश जोशी को उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी, डॉ. अमित रौतेला को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश, डा. लोकेंद्र दत्त सेमवाल को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी।

डॉ. राम प्रकाश को प्रभारी सीएमओ रुद्रप्रयाग, डॉ. प्रताप सिंह को एसीएमओ पौड़ी, पौड़ी के सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार को स्वास्थ्य निदेशालय में बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया।

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया बदलावः डा. आर राजेश कुमार

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पदों पर आवश्यक प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में विभागीय मूल्यांकन एवं कार्यक्षमता के आधार पर कई जिलों में CMO और CMS के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं।

इन बदलावों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को बढ़ाना है, जिससे प्रदेशवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त अधिकारी अपने-अपने जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तत्परता से कार्य करेंगे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे आमजन को लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील की कि वे सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभउठाएं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।

देखें लिस्ट….