साइबर ठगों ने नगर आयुक्त के खाते से उड़ाए 1.84 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
देहरादून। साइबर अपराधियों की जुर्रत इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने उत्तराखंड के एक नगर आयुक्त का मोबाइल हैक कर डाला।
उनके मोबाइल में मालवेयर वायरस/सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया और एसएमएस को अपने मोबाइल में प्राप्त करने लगे। जिसके बाद उनके अलग-अलग बैंक खाते से 1.84 लाख रुपए उड़ा लिए। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में ऊधम सिंह नगर के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि, 7 फरवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनाधिकृत एक्सेस लेते हुए 02 अलग-अलग बैंक खातों से 29 हजार और 1 लाख 55 हजार रुपए निकाल लिए।
साइबरों ठगों ने पहले मालवेयर सॉफ्टवेयर को उनके मोबाइल में इंस्टॉल कर बैंक खाते में दर्ज रजिस्टर मोबाइल नंबर को अपने नंबर पर अनाधिकृत रूप से स्थानान्तरित किया।
नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने आशंका जताते हुए कहा कि, अन्य बैंक खातों से भी साइबर ठग भविष्य में धोखाधड़ी कर सकता है, जिसकी शिकायत उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर की है।
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि, नगर आयुक्त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।