उत्तराखंड में 16 फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसम, पूर्वानुमान जारी। पढ़ें….
Weather Update: उत्तराखंड में साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जारी किया है। आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह उत्तराखंड राज्य में मुख्यतः मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना जताई गई है जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा।
साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (10 से 16 फरवरी 2025)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 10 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के पांच पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है जबकि प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
11 फरवरी को भी 5 पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है जबकि प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
12 फरवरी से 16 फरवरी तक प्रदेश भर में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम सोच के रहने की संभावना है कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है, जिसके चलते बारिश-बर्फबारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया फरवरी तीसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
तापमान की बात करें तो प्रदेश में इस सप्ताह और औसत तापमान अधिकतम 25 डिग्री जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।