38th National Games: क्लोजिंग सेरेमनी की ऐतिहासिक और भव्य तैयारियां, पढ़ें….
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों का जितना खूबसूरत भव्य आगाज हुआ, समापन भी उतना ही यादगार और शानदार बनाने के लिये बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन और रिकॉर्ड तोड़ने के बाद समापन समारोह में उन्हें विशेष सम्मान देने की योजना है।
समारोह में गृहमंत्री अमित शाह सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या का संबोधन होगा।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-10-10-27-20-65_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg)
समारोह में बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इस मौके पर योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुतियां भी होंगी, क्योंकि योगासन को पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-10-10-26-45-71_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817-1024x518.jpg)
समारोह के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समापन समारोह में आम जनता के लिए लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, जिसमें हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों और मिनी स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-10-10-25-56-20_c1ebbaff44ba152fb7f7c2e1f7129fd1-1024x552.jpg)
सुरक्षा के दृष्टिकोण से, एसएसपी नैनीताल ने “ऑपरेशन सेनेटाइज” के तहत व्यापक सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें 1830 लोगों का सत्यापन किया गया और पुलिस अधिनियम के तहत 48 लोगों पर कार्रवाई की गई।
समापन समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाएगा, और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-10-10-23-57-81_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x596.jpg)
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय लोक कला के प्रदर्शन के साथ होगा, जिससे यह आयोजन और भी खास बनेगा।
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केवल पासधारकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-10-10-23-39-13_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x578.jpg)
14 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समापन समारोह के आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सभी अधिकारियों से समय पर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा है।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-10-10-23-15-19_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x644.jpg)
जिलाधिकारी ने कहा कि समापन समारोह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी यदि कोई कमी पाई जाती है। समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों और मिनी स्टेडियम में किया जाएगा, इसके लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं।
इसके अलावा, स्टेडियम तक उचित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शटल सेवा चलाने का निर्णय लिया गया है। समारोह में युवाओं, स्कूली बच्चों, समाजसेवी व्यक्तियों, व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन, मेडिकल कॉलेज के छात्रों, आदि को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को स्टेडियम में केवल आमंत्रण पास वाले ही प्रवेश कर सकेंगे, मीडिया के लिए भी पास जारी किए जाएंगे और उनकी पार्किंग व्यवस्था पूर्व में प्रस्तावित आईएसबीटी स्थल पर होगी।
समापन समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। मुख्य विकास अधिकारी को क्राउड मैनेजमेंट का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया, जबकि अन्य अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार बनाया गया है।
इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें लोक कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा।
अंतिम रूप से, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नरिमन चौराहे से गौलापार स्टेडियम तक रोड, भित्तिचित्रों और प्रचार सामग्री की व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।