बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक। पढ़ें….

Uttarakhand police

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक। पढ़ें….

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के लिए आने वाले 15 दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। राज्य में निकाय चुनाव, गणतंत्र दिवस की परेड और राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

23 जनवरी को मतदान, 25 जनवरी को मतगणना, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर परेड और 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हो रहा है, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को पूरी तरह तैनात रहना होगा।

निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होने के कारण मतगणना 25 जनवरी को होगी, जबकि 26 जनवरी को ध्वजारोहण और परेड के लिए सुरक्षा कड़ी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को देहरादून आगमन के कारण राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में भी पुलिस को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी होंगी।

इन सब कार्यों को देखते हुए जनपद में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रोक दी गई हैं, और सुरक्षा की जिम्मेदारी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठकें लगातार जारी हैं।