बड़ी खबर: हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा। ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की मौत

हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा। ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की मौत

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, जहां हाईवे पर खड़े ट्रक से कार टकराई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

बुधवार देर रात हरियाणा के पांच युवक हरिद्वार घूमने के लिए कार से आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार शनिदेव मंदिर के पास हाईवे पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार में सवार केयर सिंह (35), आदित्य (38), और मनीष (36) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रकाश (40) को भी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल महिपाल (40) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव लिसाड़ी के रहने वाले थे। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया और थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।