न्यू ईयर ईव के जश्न पर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट। चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान
उत्तराखण्ड के नैनीताल में न्यू ईयर ईव के जश्न के बीच पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। पुलिस मॉल रोड में ‘अमेरिकन शिगवे सैल्फ बैलेंसिंग स्कूटर’ में गश्त कर रही है।
नैनीताल में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस, डिस्पोजल स्क्वायड तथा डॉग स्क्वायड द्वारा सभी सार्वजनिक स्थलों, स्टेशन, पार्को, बाजार क्षेत्रों आदि में प्रभावी चेकिंग की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस ने प्रमुख बाजार, नैनी झील और मॉल रोड पर अतिरिक्त पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया है। साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
वहीं पुलिसकर्मी नैनीताल की प्रसिद्ध मॉलरोड में “अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर” पर गश्त कर रही है जिससे उनकी तैनाती और गश्त तेज और प्रभावी हो रही है। अमेरिकन स्कूटर पर्यटकों के बीच भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है औए बच्चे-बड़े सभी मुस्कुराते एवं निर्भय होकर सेल्फी ले कर आनंद ले रहे हैं।
नैनीताल पुलिस की ओर से सभी पर्यटकों से नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देंने की अपील की जा रही है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, बाजारों, और रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है।
डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के साथ फ्रिस्किंग की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों, यात्रियों और दुकानदारों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपातकालीन स्थिति में तुरंत 112 या पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित करने की अपील की है।
नैनीताल पुलिस के ये कदम शांतिपूर्ण और सुरक्षित न्यू ईयर सेलिब्रेशन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।
नववर्ष के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर दून पुलिस
नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नववर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के जनपद में आगमन के दृष्टिगत नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह से लगातार चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान
जनपद की सीमाओं में डॉग स्क्वाड की टीम के साथ प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया है तैनात।
जश्न की आड में हुडदंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की सतर्क दृष्टि, होगी कडी कार्यवाही।
एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं फील्ड में उतरकर लगातार लिया जा रहा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, अधीनस्थ अधिकारियों को दिये जा रहे हैं निर्देश।
नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा आगामी नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं व आंतरिक बैरियरों पर प्रत्येक आने जाने वाले वाहन की सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या पुलिस बल को नियुक्त किया गया हैनव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के जश्न के दौरान पुलिस द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए लगातार पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहा है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के अवसर पर शान्ति, कानून एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत नियुक्त किये गए पुलिस बल का विवरण
01: निरीक्षक: 10
02: निरीक्षक यातायात: 03
03: उ०नि०/म०उ०नि०: 67
04: उ०नि०यातायात: 12
05: अ०उ०नि०: 60
06: हे०कां० 254
07: कां०: 245
08: हे०कां० यातायात: 36
09: म०कां०: 39
10: पीएसी: 02 कंपनी 01 प्लाटून 01 सेक्शन
11: हॉक: 09
12: फायर टेण्डर: 07
13: क्रेन: 07